Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Apr-2023

लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलसुली पुलिस चौकी के सोन नदी गांधी राजा के पास रविवार शाम दो युवक ज्ञानेश गोर मारे और अजय गोर मारे नहाते समय पानी में डूब गए। देर शाम होने के बाद दोनों युवकों का शव नहीं मिलने पर सोमवार सुबह होमगार्ड की टीम बालाघाट से घटनास्थल के लिए रवाना किया गया 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों युवकों का शव पानी से बाहर निकाल कर लांजी थाना को सुपुर्द किया गया। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने लालबर्रा तहसील कार्यालय में हल्का नंबर 18 के पटवारी संजय पटले को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मोती विहार कॉलोनी निवासी उत्तम सिलेवार ने शिकायत की थी कि फौती नामांतरण त्रुटि सुधार हक त्यागए सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने के लिए उन्होंने आवेदन किया था। इसके बदले में पटवारी संजय पटेल ने 23 हजार रुपए रिश्वत की मांग रहा हैं । दोनों में 18 हजार रुपए में बात तय हुई। इसमें सोमवार को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रुपए रिश्वत के पटवारी को दिए पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लामता रेल्वे स्टेशन पर जबलपुर से गोदिया पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्रीय जनता ने स्वागत किया हैं। लंबे समय से जनता की मांग पर रेलवे बोर्ड ने जबलपुर .गोंदिया गोदिया .जबलपुर के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन चलाने कि स्वीकृति प्रदान की जिसका सोमवार को शुभारंभ किया गया। अब क्षेत्रीय जनता को जिला मुख्यालय बालाघाट से गोंदिया नागपुर रायपुर जबलपुर की ओर जाने के लिए सुविधा होगी। जिले में पशुओं में लम्पी- स्किा‍न रोग की रोकथाम के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत सम्पू‍र्ण बालाघाट जिले में पशु मेला पशु हाट-बाजार और पशु प्रदर्शनी पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि लम्पीघ स्किन डीसीज पशुओं की एक वायरल बीमारी है जो पोक्सइ वायरस के द्वारा पशुओं में फैलती है।साथ ही बालाघाट जिले की सीमा में पशुओं के प्रवेश पशु पालकों द्वारा पशुओं को लावारिस जंगल या सार्वजनिक स्थोलों पर चरने के लिए छोड़ने एवं सार्वजनिक जलाशयों में पानी पीने के लिए छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सर्वप्रथम मुख्य मंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की समीक्षा की गई। पंजीयन कराने वाली 50 प्रतिशत महिलाओं की ई-केवायसी लंबित है। नगर पालिका बालाघाट के मुख्यं नगर पालिका अधिकारी के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।