सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर अहम बैठक ली कमलनाथ के निवास पर आयोजित हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक तरुण भनोट पूर्व विधायक मुकेश नायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक एनपी प्रजापति सहित कई नेता मौजूद रहे । करीब 2 घंटे से ज्यादा तक चली वचन पत्र समिति की इस बैठक में कमलनाथ ने कई निर्णय लिए बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वचन पत्र को आज बैठक के बाद अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्दी ही वचन पत्र आम जनता के बीच जारी किया जाएगा हालांकि यह वचन पत्र कब तक जारी होगा इसे लेकर कोई समय सीमा नहीं बताई गई है लेकिन वचन पत्र समिति ने जिन बिंदुओं को वचन पत्र में शामिल किया है उनमें महिलाओं को 15 सो रुपए महीना 500 में घरेलू गैस सिलेंडर 300 रूपए में 300 यूनिट बिजली किसानों की कर्ज माफी सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है ।