तहसील मुख्यालय किरनापुर में स्थित जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलगांव में एक मामला प्रकाश में आया है। जिनके द्वारा जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्र के द्वारा लगभग 2 माह पूर्व जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया था कि सभी प्राथमिक मिडिल स्कूलों और आंगनबाड़ियों में ग्रीष्मकालीन सत्र को देखते हुए पंखे और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाई जाए। लेकिन ग्राम पंचायत बेलगांव में प्राइमरी स्कूल बेलगांव और मिडिल स्कूल बेलगांव में शिक्षकों के द्वारा सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को बार-बार कहे जाने के बाद भी ग्राम पंचायत के द्वारा आज दिनांक तक पंखे और लाइट की व्यवस्था नहीं की गई. अब सवाल उठता है कि तेज गर्मी का समय होने के बावजूद भी स्कूलों में पंखे क्यों नहीं लगाए गए .