पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजधानी भोपाल के पीएंडटी चौराहे पर आयोजित सेन महाराज की जयंती के मौके पर बड़ी घोषणाएं की है । पीएंडटी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पूर्व मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने सेन समाज के लोगों के साथ सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कमलनाथ ने कहा यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सेन आयोग का गठन किया जाएगा। कमलनाथ ने आगे कहा कि सेन महाराज की जन्मस्थली बांधवगढ़ में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। सेन समाज के लोगों को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं। इन कामों की जल्द ही शुरुआत होगी। सेन समाज को मुख्यधारा से जोडने के लिए कांग्रेस की सरकार बनने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।