MP में कुर्सी की अदला-बदली बनी चर्चा का विषय MP में कुर्सी की अदला-बदली कमल नाथ की बड़ी घोषणा कुर्सी की अदला-बदली चर्चा का विषय MP के ग्वालियर में संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में आयोजित अंबेडकर महाकुंभ में कुर्सी की अदला-बदली चर्चा का विषय रही । केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जब स्पीच देने गए तो केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी कुर्सी पर आकर बैठ गए। उनकी एक तरफ CM शिवराज सिंह और दूसरी ओर BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा बैठे हुए थे। सिंधिया को कुर्सी बदलते देख वहां मौजूद अन्य मंत्री व नेता हैरान रह गए। जब स्पीच देकर नरेन्द्र सिंह तोमर लौटे और सिंधिया की तरफ देखा लेकिन उससे पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया अपना सामान उठाकर वापस अपनी सीट पर पहुंच गए। कांग्रेस सरकार बनी तो सेन आयोग का गठन करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो सेन आयोग का गठन किया जाएगा। सेन महाराज के जन्मस्थल बांधवगढ़ में उनका स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने भोपाल के पीएनटी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बारिश की संभावना प्रदेश में गर्मी के मौसम में बारिश और आंधी का दौर शुरू हो गया है। अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में मौसम बदल गया है। 18 और 19 अप्रैल को मौसम में और भी बदलाव होगा। भोपाल में 18 और 19 अप्रैल को फिर बारिश होने के आसार है। डिबेट शो के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प अशोकनगर के चंदेरी में एक न्यूज चैनल के डिबेट शो के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। जिसका वीडियो सामने आया है। एक कार्यक्रम में चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान और बीजेपी के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के बीच पहले नोकझोंक हुई। इसके बाद हंगामा हो गया। इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर चंदेरी पुलिस ने विधायक गोपाल सिंह चौहान और उनके बेटे समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज की है। हाईस्पीड कार ने बीजेपी सांसद की कार को मारी टक्कर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह की कार को पीछे से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना 13 अप्रैल की रात की है। सांसद प्रज्ञा सिंह ने 14 अप्रैल को कोहेफिजा थाने में घटना को लेकर FIR दर्ज कराई है। उन्होंने इस घटना को लेकर प्रायोजित हमले की आशंका जताते हुए इसकी जांच इसी एंगल से कराने की मांग की है। जबलपुर में भार्गव बोले- दिग्विजय सिंह फ्यूज बल्ब बुंदेलखंड से आने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह के बुंदेलखंड दौरे पर तंज कसा है। भार्गव ने कहा कि दिग्विजय सिंह फ्यूज बल्ब हैं जिसमें फिलामेंट नहीं डल सकता। दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड के चाहे कितने दौरे कर लें इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।