जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनते उधारी बंद.. क़र्बला चौक बैल बाजार स्थित एक पान दुकान संचालक इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में चल रहा है। दरअसल छिंदवाड़ा निवासी युवक मोहम्मद हुसैन ने अपनी दुकान में एक बोर्ड लगाया है जिसमें लिखा हुआ है कि जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं तब तक उधारी बंद रहेगी। युवक मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राहुल गांधी के वे बहुत बड़े समर्थक है। देश की बागडोर पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री के हाथ में हो इस उद्देश्य से उन्होंने अपनी दुकान में यह बोर्ड लगाया है। मंडी परिसर में मिली गंदगी तो कलेक्टर हुई नाराज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 और जीएफसी 5 स्टार रेटिंग की तैयारी को लेकर आज कलेक्टर शीतला पटले निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।कलेक्टर शीतला पटले ने गुलाबरा वीआईपी रोड श्रीराम मंदिर छोटा बाजार मेन रोड छोटा तालाब एरकॉन्स सिटी सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर स्वच्छता व्यवस्था देखी तथा क्षेत्रीय नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की।इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारियों से भी कलेक्टर शीतला पटले मिलीं। इसके बाद कलेक्टर और निगमायुक्त गुरैया सब्जी मंडी पहुंचे। जहां कलेक्टर ने मंडी के अंदर गंदगी देखने पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने मंडी निरीक्षक और मंडी अधिकारियों को स्वच्छता रखने के कड़े निर्देश दिए। । शतरंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित वाल्मीकि समाज के गुरुद्वारे में महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद जगदीश गोदरे और सभापति राहुल मालवीय के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। नकुलनाथ यूथ फोर्स की कार्यकारिणी भंग नई जल्द होगी घोषित जिले के सांसद नकुलनाथ की युवा टीम नकुलनाथ यूथ फोर्स की छिंदवाड़ा जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है। संगठन के संरक्षक संजय पुन्हार ने बताया कि 15 दिवस के अंदर नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। पुस्तक और ड्रेस के नाम पर मची लूट छात्रों ने दिया ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और छात्रों ने बताया कि जिले के निजी स्कूलों में पुस्तक और ड्रेस के नाम पर खुली लूट मची हुई है। इस मामले में उन्होंने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। गर्मी को देखते हुए नगर निगम में खोला 40 जगह प्याऊ गर्मी का मौसम आते ही नगर पालिक निगम के द्वारा शहर में 40 जगह प्याऊ खोले गए है। जहां पर जनमानस को सुगमता से पीने का ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। आज सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके जल प्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा और अन्य पार्षदों तथा पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। जिला अस्पताल में गंदगी से मरीज परेशान जिला अस्पताल में प्रशासन के द्वारा स्वच्छता व्यवस्था बनाने के खास इंतजाम किए गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां पर शौचालय में नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है।आलम यह है कि शौचालय का गंदा पानी बहकर मरीजों के बिस्तर तक आ रहा है। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति के द्वारा उनकी जयंती के अवसर पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से भी मुख्य अतिथि को बुलाया गया था। जिन्हें समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। मंदिर में चोरी की वारदात न्यू बजरंग नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 38 चंदनगांव शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मंदिर की अलमारी का ताला तोड़कर ₹25000 की सामग्री पर हाथ साफ कर लिया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि मंदिर के पीछे खाली पड़े मैदान पर असामाजिक तत्व देर शाम शराब पीते रहते हैं। उनके द्वारा क्षेत्र में माहौल खराब किया जा रहा है। देहात पुलिस को लिखित शिकायत देकर कॉलोनीवासियों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।