हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम नि देवाड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती को प्रेम संबंध के चलते शादी का दबाव बनाने पर उसके भाभी के भाई ने गांगुलपरा और बंजारी के बीच जंगल में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को पकडक़र उसकी निशानदेही पर मृतिका पूर्णिमा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बहुप्रतिक्षित बालाघाट से कटंगी रेलवे मार्ग पर स्थित भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को राज्य शासन द्वारा 70 करोड़ 62 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसका 20 अप्रैल को शिलान्यास किया जाएगा । यह बातें OBC आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने ईएमएस टीवी से चर्चा के दौरान कही। खैरलांजी थाना क्षेत्र के लोधी टोला सावरी में शराब के पैसे को लेकर 35 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई से मौत हो गई है । बताया गया कि सुंदर पिता पूरनलाल बिरनवार गांव में ही चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम के ही कुछ लोगों ने शराब के पैसे को लेकर गांव के ही कुछ लोग सुंदर को लाठी डंडे से हत्या कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे और OBC आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन कटंगी के सीएम राईज स्कूल के प्रवेश उत्सव में शामिल हुए इस अवसर पर कावरे ने कि सीएम राईज स्कूल भवन के लिए 42 करोड़ 50 लाख रुपये शासन ने मंजूर कर दिये हैं और भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। नया भवन बनने पर स्कूल नये भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा। लालबर्रा नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने बिते 10 अप्रेल से व्यापार करने के लिए दूसरे स्थान पर विस्थापित किए जाने और कॉन्प्लेक्स निर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। धरना प्रदर्शन के छठवें दिन व्यापारियों की पीड़ा सुनने व उनके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना लिल्हारे सहित अन्य शामिल रहे। नेताओं ने सत्ता के दबाव में कार्य कर रहे स्थानीय प्रशासन और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की वादाखिलाफ़ी पर जमकर बिफरें।