राज्य
CM शिवराज के गृह जिले सीहोर में रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। दरअसल सीहोर जिले के इछावर तहसील के रामनगर से मोलगा रोड की लंबे समय से खराब है। इसके चलते सड़क निर्माण की मांग को लेकर रामनगर के ग्रामीण बेमियादी हड़ताल पर 2 दिनों से बैठे हैं। शनिवार को वे पानी की टंकी पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। उनका कहना है कि हो सकता हैं टंकी पर चढ़ने से हमारी आवाज क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा और सरकार तक पहुंच जाए। गौरतलब है कि यह रोड इछावर विधानसभा से आष्टा विधानसभा को जोड़ने वाला मार्ग है। जिसकी यह स्थिति पिछले कई वर्षों से है। लेकिन शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।