अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ सरकार से नाराज है । लंबित मांगों को लेकर शनिवार को कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की । दरअसल मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार शासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुका है । बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ । जिसके बाद मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को प्रदेशभर से आए तमाम पदाधिकारियों ने अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । संघ के प्रांत अध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि अगर उनकी मांगों पर जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर आगामी 6 मई को वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे ।