Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Apr-2023

पदाधिकारी को सब इंस्पेक्टर ने बाइक से नीचे पटक दिया MP के नर्मदापुरम में एक BJP पदाधिकारी को सब इंस्पेक्टर (SI) ने बाइक से नीचे पटक दिया। इसके बाद कॉलर पकड़कर थाने तक ले गया। आरोप मारपीट का भी है। पिपरिया के मंगलवारा चौराहे पर‎ शुक्रवार शाम 7 बजे पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण पिपरिया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष‎ भुवनेश्वर पालीवाल के साथ मंगलवारा थाने में‎ पदस्थ सब इंस्पेक्टर संदीप यादव ने मारपीट‎ की। पालीवाल के अनुसार नगर रक्षा‎ समिति के सदस्य के साथ सब इंस्पेक्टर मुझे घसीटकर थाने‎ तक ले गए। थाने में मोबाइल छीनकर मुझे‎ लॉकअप में बंद कर दिया। इंदौर में 95 दिन बाद कोविड से मरीज की मौत इंदौर में 95 दिन बाद कोविड से मरीज की मौत हुई है। यहां 98 वर्षीय एक महिला ने दम तोड़ दिया। इससे पहले 7 जनवरी 2023 को इंदौर में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी। मौसम:इंदौर-जबलपुर संभाग में हो सकती है बूंदाबांदी प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को फिर मौसम बदलेगा। इंदौर और जबलपुर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में भी मौसम के बदलने की संभावना है। इससे पहले प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन करेगी भीम आर्मी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इंदौर के महू पहुंचे। इन नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद शहर के आजाद मैदान पर भीम आर्मी ने एक रैली की। जिसे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए मध्यप्रदेश में आंदोलन करने की तैयारी कर रहा हूं। रात्रि में एसपी ने किया 3 पुलिस थानों का औचक श्योपुर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एसपी आलोक कुमार सिंह ने जिले के ओछापुरा वीरपुर और विजयपुर पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डायल 100 वाहन की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्यामपुर की बजाए ओछापुरा कस्बे के पास भूसे से भरे ट्रक को रोककर खड़ा हुआ मिला जिसे एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से दूसरे पुलिस थानों के स्टाफ में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है।