मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान पंजाबी महासभा द्वारा श्री धामी को पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी को बैसाखी की बधाइयां दी। व गुरु नानक साहब जी के चरणों में नम्रतापूर्वक प्रार्थना की उन्होने कहा कि यह पर्व जहां सभी में प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूती प्रदान करता है वहीं देश की तरक्की में योगदान देने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है। धर्मनगरी हरिद्वार में बैसाखी स्नान पर्व को लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु हरकी पौड़ी पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लागई मान्यता है बैशाखी के दिन किसानो द्वारा उगाई गई फसलों की कटाई की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति अपनी नई फसल से कुछ अनाज जरूरतमंद व्यक्तियों को दान करता है तो उसके घर में हमेशा धनधान्य भरा रहता है। वहीं सुरक्षा की बात करें तो पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन 15 जोन और 39 सेक्टरों मे बांटा गया है। साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। संविधान निर्माताभारत रत्न प्राप्त डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म दिवस समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया इस अवसर पर पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोहली ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर ने वंचितों पिछड़ों को समान अवसर दिलाने का काम किया है जिससे आज समाज में सभी को बराबरी का दर्जा प्राप्त है और सभी समान रूप से देखे जा रहे हैं उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती मनमानी के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है... यूकेडी ने अभिभावकों से मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। यूकेडी ने शिक्षा विभाग के सामने 10 बिंदु रखे जिन पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बता दे की यूकेडी नेता शिक्षा महानिदेशालय कार्यालय पहुंचे और निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 अप्रैल को सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गूंजी गांव में रात्रि प्रवास करेंगे साथ ही प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं का सर्वेक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव का ही परिणाम है कि एक के बाद एक केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं की प्रगति देखने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री विकास योजनाओं का सर्वेक्षण करेंगे।