Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Apr-2023

पं.धीरेंद्र शास्त्री BJP के प्रचारक! पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बीजेपी का प्रचारक बता दिया MP में कांग्रेस के सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बीजेपी का प्रचारक बता दिया है। इधर सतना जिले के मैहर में 3 मई से 7 मई तक होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कैंसिल हो गई है। कथा का आयोजन बीजेपी विधायक नारायण ने किया था। डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पर नेताओं का जमावड़ा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है। मध्यप्रदेश में इंदौर के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर मुख्य समारोह है। यहां सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब को नमन किया। ग्वालियर-जबलपुर समेत 13 शहरों में पारा 40 डिग्री पार प्रदेश में अब तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजगढ़ में चौथे दिन तापमान सबसे ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन गर्मी के तेवर तीखे रहने की संभावना जताई है। 15 अप्रैल से मौसम फिर बदलेगा और बादल छा जाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे हीट वेव नहीं चलेगी। सरकार बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ दर्शन कराएगी प्रदेश सरकार चुनावी साल में बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ दर्शन कराएगी। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के 25 जिलों के 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग जो आयकर दाता नहीं हैं वह प्रदेश के बाहर के तीर्थ स्थानों पर यात्रा कर सकेंगे। अगले महीने 21 मई से 19 जुलाई तक योजना के तहत यात्राएं कराई जाएंगी। प्रदेश में कोरोना के 51 नए मरीज सामने आए प्रदेश में कोरोना के 51 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि एक की मौत हो गई है. राजधानी भोपाल से सबसे ज्यादा 17 मरीज सामने आए है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हो गई है.