देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान रचयिता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर देश की 146 करोड़ जनता को इसे राष्ट्रीय पर्व की तरह 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर बड़ी सौगात दी है। यह बातें क्षेत्रीय विधायक और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने स्थानीय शीतल पैलेस में गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ज मू कश्मीर में धारा 370 लागू किया है लेकिन राहुल गांधी कहते है कि हमारी सरकार सत्ता में आयेगी तो 370 धारा हटा देंगे। राहुल गांधी पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण अग्रवाल को नियुक्त किये जाने पर गुरूवार को उनके भोपाल से नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रजेगांव से ही रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यालय में स्वागत समारोह के दौरान प्रमुख रूप से आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे लता एलकर नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे । बालाघाट में वैनगंगा नदी पर धपेरा से कुम्हारी वैनगंगा नदी पर लगभग 25 करोड़ की लागत से निर्मित ब्रिज का 20 अप्रैल को लोकार्पण होना है । लोकार्पण होने के पहले मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने निरीक्षण किया। उन्होंने इस पुल की स्वीकृति दिलाई थी। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषित बीए और बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी किये जाने से महाविद्यालयीन छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिले के कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा के नेतृत्व में स्थानीय काली पुतली चौक स्थित चौपाटी में एकजुट होकर रैली निकालकर छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में कुलपति का घेराव और आंदोलन करने रवाना हुये। बालाघाट से कटंगी रेलवे मार्ग पर स्थित भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को गति देखने को मिल रही है। नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्य के लिए विधायक गौरीशंकर बिसेन के कई वर्षो के प्रयासों से 70 करोड़ 62 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। अब यह ओवर ब्रिज बनने का स्वप्न शीघ्र ही साकार होगा । वन रक्षक वनों की रक्षा छोड़कर रेत की सुरक्षा में लगे हुए। बिरसा तहसील की प्रकृति भिन्न-भिन्न प्रजाति के वृक्षों के लिए जानी जाती है । लेकिन कुछ पैसों की लालच में आकर जो वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं उन्हें काटकर नाश किया जा रहा है। वर्तमान में लगातार अर्जुन के वृक्ष की छाल निकालकर बेची जा रही है। जिससे बड़े-बड़े वृक्ष सुख कर मर जाते हैं। बीते 3 माह पूर्व हाईस्कूल मार्ग सब्जी मंडी व बस स्टैंड पर हुई अतिक्रमण की कार्यवाही के बाद से व्यापारियों में रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है। विस्थापन और कॉम्प्लेक्स निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे व्यापारियों की पीड़ा को सुनने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे वैनगंगा मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन ऊर्जावान सरपंच अनीस खान वरिष्ठ भाजपा नेता और अधिवक्ता बाबूलाल सर्राठे पहुंचे जिन्होने जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन को इस अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराया और अपनी आवाज बुलंद की। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सा शिविर कटंगी विधानसभा अंतर्गत ग्राम कटेदरा में लगाया गया जिसमें क्षेत्र के 188 लोगों ने लाभ लिया।