मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में लोक प्रहरी संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड़ के स्तम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ दर्जन स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों ने देवभूमि के अनुरूप प्रदेश हित में मुख्यमंत्री द्वारा लिये जा रहे निर्णयों के लिये उनको भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में वीडियो गीत ‘‘नकर-नकर भ्रष्टाचार सख्त हैरे यो सरकार’’ गीत का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस गीत के माध्यम से सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में किये जा रहे कार्यों को दिखाने का शानदार प्रयास किया गया है। यह गीत गीतकार एवं गायक श्री भूपेन्द्र बसेड़ा द्वारा क्षेत्रीय मिश्रित भाषा का उपयोग कर तैयार किया गया है। इस वीडियो गीत में श्री ओम तरोनी तथा सुश्री उर्वशी शाह द्वारा मुख्य किरदार की भूमिका निभायी गयी है तथा संगीत श्री विक्की जुयाल द्वारा दिया गया है। चारधाम यात्रा के संदर्भ में VLTD/GPS व दुर्घटना राशि के सम्बन्ध में आज परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने देहरादून के विधान सभा में परिसर के कक्ष में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया । परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा की बस दुर्घटना में अब मृतकों को 7 लाख रुपए मुआवजा राशि मिलेगा यह राशि बिना किसी मजिस्ट्रेट जांच के तत्काल मिलेगी । मंसूरी में हुई बस दुर्घटना में मृतकों को यह राशि रिलीज हो चुकी है। दरअसल जो टिकट रोडवेज द्वारा काटा जाता है उसमे यह शामिल होता है । दुर्घटना में मृतकों को जो 7 लाख का मुआवजा दिया जाएगा उनमें 5 लाख रोडवेज देगा और 2 लाख परिवहन विभाग देगा। चारों धामों के मन्दिरों में लगने वाली लम्बी-लम्बी कतारों और दर्शन में लगने वाले कई-कई घण्टों के समय को देखते हुये दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दर्शन हेतु स्लॉट/टोकन वितरण एवं कतार प्रबन्धन की व्यवस्था लागू की गयी है। पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि इस व्यवस्था के अन्तर्गत धामों की मन्दिर समितियों से मंदिरों को दर्शन हेतु खोले जाने की अवधि (घण्टों) से दैनिक दर्शन हेतु निर्धारित सीमा से विभाजित करते हुये एक-एक घण्टे के स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या का निर्धारण किया गया है। जिससे दर्शनार्थियों को अपने स्लॉट समयावधि अधिकतम एक घण्टा ही कतार में लगना पड़ेगा चार धाम यात्रा को लेकर सभी संबंधित विभाग अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं वही घोड़े खतरों को लेकर पिछले वर्ष यात्रा के दौरान आई कठिनाइयों को दूर करने एवं बेहतर व्यवस्था करने के संबंध में पशुपालन मंत्री सौरव बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया की पिछली बार जिस तरह से केदारनाथ धाम में घोड़े खच्चरों की व्यवस्थाओं के अभाव में हो रही मृत्यु के प्रकरण को संज्ञान में रखते हुए इस बार बेहतर व्यवस्थाएं की गई है जिसमें मुख्य रूप से गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक 18 जगह पर गरम पानी की चनिया बनाई गई है खच्चरों को विश्राम करने के लिए सैड बनाए गए हैं बैसाखी पर्व को लेकर अगले दो दिनों में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की उम्मीद है. बैसाखी पर ऋषिकुल मैदान में भी बड़े आयोजन किए जाते हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. गंगा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए ऋषिकुल सभागार में जिलाधिकारी अरविंद पांडेय और एसएसपी. अजय सिंह ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया और आवश्यक निर्देश दिए.दिन बड़े स्नान पर्व होने जा रहे हैं. इसको देखते हुए एसएसपी ने ब्रीफिंग की. एसएसपी ने कहा स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे. ऐसे में सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था यातायात सुचारू और अन्य व्यवस्था को सुदृढ करेंगे