Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Apr-2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शुजालपुर पहुंचे। यहां उन्होंने लाडली बहना योजना के सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद थे।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि हर गांव में लाड़ली बहना योजना को लेकर लाड़ली बहना सेना बनवाएं. हमारी कोशिश होना चाहिए कि एक भी पात्र लाड़ली बहना इस योजना से वंचित न हो और उसके लिए गांव की ही महिलाओं की मदद ली जाए और उनको लाड़ली बहना सेना में शामिल किया जाए. इस दौरान सीएम शिवराज ने शुजालपुर में करोड़ों के विकास कार्यों का भी लोकार्पण सीएम ने कार्यक्रम में कहा कि शाजापुर के राजराजेश्वरी मंदिर का चार करोड़ रुपए से सुधार होगा। मंडी इलाके में रेलवे ओवरब्रिज बनाने और जटाशंकर के पीछे सिटी के किला मार्ग से होकर नया वैकल्पिक रिंग रोड बनाने की घोषणा भी की गई । वही ढाई साल से बेहोशी की स्थिति में इलाज को तरस रहे बेटे को लेकर एक बेबस पिता सीएम की सभा में पहुंच गया। मुख्यमंत्री ने बच्चे के इलाज के लिए पूरी मदद का आश्वासन दिया।