प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए है. अब प्रदेश में कोरोना के 226 एक्टिव केस हो गए है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.7 पर पहुंच गई है. भोपाल में कोरोना के 16 नए मामले यहां 94 एक्टिव मरीज. इंदौर में 10 नए केस कुल 44 एक्टिव मामले आए है. MP के स्कूलों की छुट्टियां घोषित! एमपी में स्कूलों की छुट्टी को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षकों और छात्रों के लिए स्कूलों में साल 2023-23 की छुट्टियां घोषित करते हुए लिस्ट जारी की है. जिसके मुताबिक 1 मई से 15 जून तक एमपी के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहेगी. 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश10 से 15 नवंबर तक दीपावली की छुट्टी और 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद हड़कंप मच गया राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में बुधवार रात दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया और भारी पुलिस बल की तैनाती की. बता दें दोनों समुदायों को अलग करने के लिए पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा. हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी को सस्पेंड करने के दिए आदेश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने एक मामले में वारंट जारी कर तामीली करने को कहा था। एसपी ने वारंट तामील कराने के बजाय उल्टा कोर्ट को लेटर लिख दिया कि उक्त व्यक्ति का तबादला हो गया है वारंट तामील नहीं हाे सकता। कोर्ट ने इसे आदेश की अवमानना मानते हुए नाराजगी जाहिर की। 70 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र भोपाल के समन्वय भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आज देशभर के 71 हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर भोपाल के समन्वय भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। जबलपुर में चर्च लैंड स्कैम में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया जबलपुर में चर्च लैंड स्कैम में ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। देर रात भोपाल से आई ईडी की टीम ने बर्खास्त बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। टीम सिंह को भोपाल लेकर रवाना होगी। गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी चंदा मामले में हुई है।