Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Apr-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी के एक होटल में मिलेट्स 2023 के अंतर्गत आयोजित क्षमता और अवसर राष्ट्रीय सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहे .पशुपालन विभाग उत्तराखंड द्वारा केंद्र वित्त पोषित योजना ए-हेल्प का शुभारंभ किया गया.... इस कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ए-हेल्प यानी पशु सखी के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा और राज्य में जानवरों की सुरक्षा उनको उपलब्ध किए जाने वाले पौष्टिक आहार व जानवरों की स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा....... ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी पशु सखियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित 24 पशु सखियों को ई हेल्प किट देकर सम्मानित भी किया देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राज्य में एक दिन में 108 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दून में सर्वाधिक 62 मरीज मिले। इसके अलवा नैनीताल में 15हरिद्वार में 8 अल्मोड़ा में छह टिहरी में तीन पौड़ी में दो पिथौरागढ़बागेश्वरचंपावत व चमोली में एक-एक नया मरीज मिला उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के शुरू होने के लिए अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन सरकार के सामने चारधाम यात्रा को लेकर चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। दअरसल एक और जहां कोरोना के बढ़ते मामलें सरकार की टेंशन को बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ चारधाम यात्रा में व्यापारी सरकार के धामों में सीमित संख्या के फैसले का विरोध कर रहे हैं उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ मंथन किया। सीएम आवास में मंगलवार शाम हुई इस बैठक को लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर मंथन किया गया भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक सामाजिक न्याय पखवाड़े के रूप में मना रही है इस दौरान पार्टी ने सभी मोर्चो को अलग-अलग सेवा के कार्य सौपे है इस संबंध में बीजेपी प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे पार्टी के स्थापना दिवस का कार्यक्रम 6 अप्रैल को बूथ स्तर तक मनाया गया ठीक वैसे ही 14 अप्रैल को होने वाले अंबेडकर जयंती के अवसर पर बूथ स्तर तक कार्यक्रमों को मनाया जाएगा