Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Apr-2023

एक्सप्रेस पत्र समूह के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी राकेश सिंघई का सोमवार रात एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया. राकेश सिंघई पिछले 20 वर्षों से एक्सप्रेस पत्र समूह से जुड़े थे. सेवाभाषी मृदुभाषी मिलनसार राकेश सिंघई पत्रकारिता के साथ-साथ सभी समाज के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। सोमवार दोपहर 1 बजे भदभदा श्मशान घाट में बड़ी संख्या में उनके मित्र सहयोगी रिश्तेदार और सामाजिक संगठनों के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। विधायक पीसी शर्मा पार्षद सोनूभाभा रामबाबू शर्माआनंद तारण सनत जैनडॉ राजेश जैन सुनील जेनाविन अमर जैन डॉ पीसी जैन प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में सभी जैन मंदिरों के अध्यक्ष और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी अंतिम अंत्येष्टि एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल थे। कांग्रेस कार्यालय में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। राकेश सिंह पिछले कई माह से ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. उनका मुंबई और भोपाल में लगातार इलाज हो रहा था. उनके परिवार में पत्नी बेटा -बहू और पुत्री है।