Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Apr-2023

महान समाज सुधारक और देश के पहले शिक्षक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें देशभर में नमन किया गया । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में सात नंबर चौराहा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर उन्हें माल्यार्पण कर नमन किया गया । 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर फूल माली समाज द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा देश हित और समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया गया । इस मौके पर फूल माली समाज के अध्यक्ष राधेश्याम माली पूर्व अपर कलेक्टर जीपी माली वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र कुमार सैनी पार्षद गीता माली पूर्व पार्षद भूपेंद्र माली सहित समाज के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इतना ही नहीं महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर धर्म एवं संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने भी उन्हें नमन करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने स्वयं की पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर समाज सुधारने का काम तो किया ही साथ ही सावित्रीबाई फुले देश की पहली शिक्षिका बनी और उन्होंने देश में सबसे पहले स्कूल खोलने का काम किया । जिससे देश के नागरिक शिक्षित बन सके ।