Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Apr-2023

देहरादून के भनियावाला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। इस अवसर पर मुख्य सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तमाम स्कूलों के शिक्षकों को टेबलेट भी बाँटे। साथ ही स्कूल के प्ले ग्राउंड की चाहरदिवारी समेत कई घोषणाएं भी की। सीएम धामी के अनुसार ये बच्चे कल के भविष्य है हमारी कोशिश है कि सत प्रतिशत प्रदेश मे साक्षरता हो। इसलिए हर साल प्रवेशोत्सव का आयोजन सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिसका बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को लेकर साफ किया कि आयोग की परीक्षाओं में कोई देरी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने पहले ही अपना कैलेंडर जारी कर दिया है और उसी के तहत परीक्षाएं कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि अगर परीक्षाओं में देरी होगी तो बहुत से युवा ओवर एक हो सकते हैं इसलिए समय परीक्षाएं कराना जरूरी है। उन्होंने परीक्षाओं में धांधली करने वालों और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून के तहत कारवाई को लेकर भी कहा कि हमने उत्तराखंड में सख्त नकल अध्यादेश बनाया है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम कुमाऊं द्वार महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान कुमाऊं और गढ़वाल के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी 11 अप्रैल तक चलने वाले इस कुमाऊं द्वार महोत्सव में उत्तराखंड के स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराए गए इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया साथ ही उत्तराखंडी लोक संस्कृति और लोक कला बढ़ा रहे कलाकारों को सम्मानित भी किया। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा सम्मेलन का आयोजन डोईवाला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या द्वारा विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अन्त्योदय परिवार तथा पी.एच.एच. कार्ड धारक को प्रति कार्ड 02 किलो चीनी तथा 01 किलो नमक 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ प्राप्त हो सके इसको हम सुनिश्चित कर रहे हैं साथ ही प्रति राशन कार्ड और प्रति राशन डीलर को प्रति किलो 01 रूपये लाभांश के भी दिये जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। पाकिस्तानी हिंदुओं का एक जत्था इन दिनों हरिद्वार पहुंचा हुआ है। ये सभी यहां गंगा नदी में डुबकी लगाकर कई मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तानी हिंदुओं के मुताबिक आवाम का आवाम से सौहार्द बने रहना चाहिए। बंटवारे के बाद सरहदों ने सरकारों को भले ही बांट दिया हो लेकिन आस्था के सामने सभी सरहदें छोटी पड़ जाती हैं। हर साल पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आने वाले पाकिस्तानी हिंदू इसकी जीती जागती मिसाल है। इन दिनों पाकिस्तान से आए 306 हिंदुओं का जत्था धर्मनगरी हरिद्वार में ना सिर्फ गंगा में डुबकी लगा रहा है बल्कि यहां के प्रमुख मंदिरों और आश्रमों के दर्शन भी कर रहा है।