Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Apr-2023

सोमवार को भोपाल में सयाजी ग्रुप की एफोटेल होटल की ग्रैंड ओपेनिंग हुई।इस मौके पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।इस प्रेसवार्ता में होटल के यूनिट हेड ‛प्रवीण कुमार’ ने एफोटेल के बारे में बताया कि होशंगाबाद रोड स्थित इस प्रॉपर्टी में 63 सुव्यवस्थित कमरे 2700 वर्ग फुट और 1900 वर्ग फुट के विशाल कॉन्फ्रेंस हॉल और बुफे रेस्तरां जैसी अन्य सुविधाओं के साथ पूरी तरह सुसज्जित बिजनेस बोर्ड रूम शामिल है जहाँ मेहमान शानदार अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि सयाजी की क्वालिटी हमेशा लोगों के भरोसे पर खरा उतरती है।यहां आप सोशल इवेंटकिटी पार्टी और कॉरपोरेट इवेंट कर सकते हैं।जिसके लिए आपको हमारे स्टाफ की तरफ से बेस्ट टेस्ट के साथ बेस्ट सर्विस दी जाएगी। भोपाल में होटल लाइन के लिए पोटेंशियल को लेकर उन्होंने कहा कि भोपाल में डिमांड इतनी ज्यादा है कि सप्लाई कम पड़ रही है। #bhopalnews #mpnews #hotelmanagement