Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
10-Apr-2023

लुंगी डांस पर सलमान खान हुए ट्रोल! फैंस ने बताया अश्लील लुंगी उठाकर नाचे सलमान खान! फैंस ने बताया अश्लील सलमान खान जल्द अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाने वाला है. इस बीच मेकर्स गानों को रिलीज कर फैंस का उत्साह और बेकरारी बढ़ा रहे हैं. लेकिन फिल्म के लेटेस्ट गाने Yentamma ने साउथ के फैंस को नाराज कर दिया है. कारण है कि गाने में वेष्टि (Veshti) के साथ किया गया डांस स्टेप. आदित्य रॉय कपूर फिल्म गुमराह का हाल अच्छा नहीं .आदित्य रॉय कपूर फिल्म गुमराह का बॉक्स ऑफिस पर हाल अच्छा नहीं चल रहा. इस हफ्ते की नई रिलीज के ठंडे पड़ने का फायदा उन फिल्मों को हो रहा है जो पहले से थिएटर्स में हैं. अजय देवगन की भोला के कलेक्शन में इससे फायदा हुआ है और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार भी थिएटर्स में कमाई कर रही है. बेटी मालती संग मनाया ईस्टर:सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा बेटी और पति निक के साथ यूएस वापस लौट गई हैं। अमेरीकी समय के अनुसार रविवार को ईस्टर के मौके पर प्रियंका ने अपने इंस्टा हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके साथ उनकी बेटी मालती की झलक भी देखने को मिल रही है। शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका अपनी बेटी के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आ रही हैं। जैकलीन फर्नांडीज को जेल से ठग सुकेश का नया खत सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन फर्नांडीज को फिर से एक खत लिखकर ईस्टर विश किया है। इसमें लिखा- जब भी मैं TV का एड देखता हूं मुझे तुम्हारी याद आने लगती है। मैं उसके बाद सिर्फ तुम्हारे बारे में ही सोचता हूं। तुम्हें पता भी नहीं है कि तुम कितनी खूबसूरत हो। इस पूरे प्लेनेट पर तुमसे सुंदर कोई नहीं है। माई रैबिट..मेरा बच्चा मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।