Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Apr-2023

गर्रा रेल्वे क्रांसिग के आगे उस समय हडक़ंप मच गया जब मु य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कटारे द्वारा चलित मोबाईल न्यायालय लगाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई और यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई। पहली बार मजिस्ट्रेट को सडक़ पर उतरकर चालानी कार्यवाही करते देख लोगों में चर्चा भी रही। चलित न्यायालय कोर्ट के माध्यम से यातायात पुलिस के द्वारा आधा सैकड़ा वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य की चौपहिया वाहन के खिलाफ भी वाहन में हूटर लगा होने पर चालानी कार्यवाही की गई। बालाघाट जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गडढ़ा में पीएचई विभाग के माध्यम से मेसर्स शीतल वाटर कम्पनी ने ग्राम पंचायत गड़दा में 56 लाख 81 हजार की लागत से नलजल योजना के तहत पानी टंकी व पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया हैं। लाखों की लागत वाले इस कार्य स्थल में कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया हैं। इस योजना के तहत किये गये निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया निर्माण की जांच कराने को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने मांग की है। उनका कहना है कि टंकी से पानी रिस रहा है। भारतीय जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों और वर्तमान में ज्वलंत मुद्दों की चुनौतियों पर आदिवासी महाकुंभ राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ स्थानीय नूतन कला निकेतन बालाघाट में किया गया। जिसमें जिले के अलावा 20 प्रदेशों के आदिवासी समाज के पदाधिकारी शामिल हुये है। दमोह__ विकासखंड क्षेत्र बिरसा अंतर्गत ग्राम दमोह में हायर सेकेंडरी स्कूल मुख्य मार्ग के सामने बने मंदिर प्रांगण में अहीर (यादव )समाज द्वारा राधा श्रीकृष्ण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय उइके जनपद अध्यक्ष सविता धुर्वे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ रहंगडाले सहित आमजन उपस्थिति रहे। किरनापुर तहसील से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रजेगांव गोंदिया मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान पिकअप के अंदर 7 नग मवेशी को पुलिस थाना किरनापुर लाया गया. पशुओं में गंभीर चोटें और खून भी दिखाई दिए . घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद बजरंग दल और पशु प्रेमी लोग ही मवेशियों की हालात देखने पुलिस थाना पहुंचे. मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन किरनापुर में आम आदमी पार्टी की विशेष बैठक आयोजित की ग। बैठक में सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश गोखले उपाध्यक्ष राहुल बाहे जिला संयुक्त सचिव सोलेश लीलारे जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुमित दोहरे मनोनीत किया गया इसी तारतम्य में भारत की राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अमित गौतम का नाम सर्वसम्मति से लिया गया कार्यकारिणी गठन उपरांत आम आदमी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया वह आगामी विधानसभा को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को उकवा मे क्षेत्रवासियों के सहयोग से बजरंग दल के बजरंगीयो द्वारा महावीर जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बैंड बाजे और डीजे की धुन पर शोभा यात्रा निकाली गई पूर्व सांसद और क्रांतिकारी नेता कंकर मुंजारे के नेतृत्व में लोकसभा बचाओ क्रांति मार्च शनिवार को शहर के डॉ. राममनोहर लोहिया चौक से निकाली गई। जो नगर के काली पुतली चौक से गुजरी मेन रोड होते हुये काली पुतली चौक से अवंती बाई चौक पहुंच धरना प्रदर्शन और आमसभा में तब्दील हुई। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 बूढ़ी समता भवन के समीप मोड़ाई पर सडक़ किनारे ही नाला बन गया है। यहां पुलिया निर्माण की काफी समय से स्थानीयजनों द्वारा मांग की जा रही है लेकिन पुलिया निर्माण नहीं होने से बने नाला में एक बोलेरो आधा घुसकर फंस गई। नपा के इंजीनियर भी आकर चले गये लेकिन पुलिया निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आये दिन हादसे हो रहे है।