Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Apr-2023

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जोशीमठ चमोली में राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जोशीमठ औली से हिमालयन मैराथन फन रेस सहित अन्य खेलों का शुभारंभ होना हमारे लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के शुरुआती दिनों में जोशीमठ को लेकर जो भय का माहौल बनाया जा रहा था आज सब सामान्य है। सरकार ने इस स्थिति से उभरने के लिए सकारात्मक काम किए हैं। इसी का परिणाम है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली #CharDhamYatra के लिए 11.30 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं भाजपा नेताओं द्वारा नगर पंचायत भगवानपुर के पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुबोध राकेश पर लगाये गए आरोपो के जवाब में आज बसपा नेता और पंचायत अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं को पूरी तरह से घेरे में लेते हुए उनपर घोटालो के बड़े आरोप लगा डाले सुबोध राकेश ने बताया कि ये भाजपा के ऐसे चार लोग है जो भाजपा का चोला ओढ़कर भगवानपुर की तमाम ज़मीनों को खुर्द बुर्द करने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि इस मामले में इन सभी नेताओं की सरकार को निष्पक्ष जाँच करानी चाहिए डोईवाला स्तिथ सॉफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में अल्पसंख्यक आयोग एवं वक्फ विकास निगम द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की। जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश प्रसाद सेमवाल अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जैन आयोग के सचिव जगदीश सिंह रावत भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर नए आयामों को छू रहा है। ओर अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अंतिम पायदान पर खड़े जनमानस के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को लेकर भी हमला बोला। बता दे की दून से हरिद्वार जाते समय रावत डोईवाला के जीवनवाला में गन्ने के रस की ठेली पर रुके। उन्होंने कहा-आई एम गन्नामैन। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गन्ना किसानों की उपेक्षा की है। कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो गन्ना स्टार्टअप प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी। गन्ना हमारे लिए बहुत लाभकारी है इसके रस से लीवर की बीमारियां दूर होती है। दून-हरिद्वार किसानों के लिए गन्ना आर्थिक ताकत है। विगत दिनों दिल्ली में आतंकी मामले में पकड़े गए जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में शरण देने वाले तथा उसको भगाने में सहयोग करने वाले साथियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर के तमंचे बाइक व कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त मामले का खुलासा आज ऊधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा अपने कार्यालय में किया।