Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Apr-2023

विजयवर्गीय बोले लड़कियां शूर्पणखा लगती हैं! लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे लड़कियों को अच्छे और ढंग के कपड़े पहने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की लत पर भी गुस्सा जताया। कैलाश विजयवर्गीय का ये वीडियो बुधवार का है। वे इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। खंडवा में भाई - बहन को चरित्र शंका में बुरी तरह पीटा खंडवा में भाई - बहन को चरित्र शंका में बुरी तरह पीटा गया। लोगों ने बीच रोड दोनों को पेड़ से बांधकर कोड़े मारे। लकड़ी से पीटा। दोनों समझाते रहे कि वे भाई - बहन हैं यहां तक कि मिला के पति ने भी फोन कर समझाया लेकिन लोग नहीं माने। एक घंटे बाद पुलिस ने दोनों को छुड़ाया। घटना पिपलोद के बामंदा गांव की है। सिंधिया बोले- माफी मांगने से कद बढ़ता है ग्वालियर में एलिवेटेड रोड के सेकंड फेस राशि स्वीकृत होने पर धन्यवाद सभा मंे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसियों को जमकर ललकारा है। सिंधिया ने कहा कि मैंने दो बात सीखी है। पहली बात माफी मांगने से बड़ा कोई काम नहीं होता। माफी मांगने से आप छोटे नहीं बल्कि कद बड़ा हो जाता है। पर यह बात कांग्रेसी कभी सीखेंगे नहीं। भोपाल में 13 इंदौर 9 मरीज मिले; कुल एक्टिव केस 179 हुए प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 29 मामले सामने आए। इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 13 इंदौर में 9 जबलपुर में 3 सीहोर में 2 उज्जैन और नर्मदापुरम में 1-1 केस सामने आया है। फिलहाल प्रदेश भर में 179 एक्टिव केस हैं। वहीं शुक्रवार को 14 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। प्रदेश में 5 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी मध्यप्रदेश में शुक्रवार को दिन में धूप खिली थी। शाम होते-होते मौसम बदल गया। इधर मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है। इस कारण एक सप्ताह यानी 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं पड़ेगी।