Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Apr-2023

पूरे देश मैं भाजपा 44 स्थापना दिवस मना रही है। भाजपा इस स्थापना दिवस को कमल का स्वर्णिम दिवस के रूप में भी मना रही है उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी स्थापना मनाया गया । कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और बीजेपी पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।स्थापना दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी बूथ पर सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल के माध्य्म से संबोधित किया। स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड में सभी कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा भी लगाया । हनुमान जन्मोत्सव को लेकर डोईवाला के भानियावाला में जमकर उत्साह देखा गया। इस दौरान हिंदू संगठनों से जुड़े तमाम लोग हनुमान जन्मोत्सव में जय श्रीराम के नारे के साथ शोभायात्रा में नजर आए ।बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं भी कलश लेकर मौजूद रही। शोभा यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भगवामय नजर आया। जिसमे कई प्रकार की सीता राम हनुमान व कई देवी देवताओं की झांकिया भी देखने को मिली जिसके साथ हजारों लोग इस शोभायात्रा में जुटे। आय से अधिक संपत्ति के मामले में देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर मेयर सुनील उनियाल गामा दिखाई दे रहे हैं उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार मेयर के संपत्ति को लेकर भाजपा पर निशाना साधे हुए हैं देहरादून के एशलेहाल पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा का पुतला फूंका कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि ऐसी कौन सी चाउमीन है जिसको बनाकर मेयर ने 10 गुना संपत्ति अर्जित की है बारिश और ओलावृष्टि से उत्तराखंड में किसानों को काफी नुकसान हुआ है जिसके आंकलन के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों संग बैठक ली। बैठक में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किस तरह से मुआवजा दिया जा सकता है इन तमाम बिंदुओं पर गहनता से चिंतन मंथन हुआ। वहीं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेश में 35618 हेक्टेयर कृषि भूमि में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है जिसको लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 82260 किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं जिनको मुआवजा का इस बीमा योजना के माध्यम से दिया जाए जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में कुत्ते का शिकार करने के लिए उसका पीछा करना तेंदुए को भारी पड़ गया जब दोनों बोरवेल में कूद पड़े और एक साथ फंस गए। सूचना मिलने पर काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय से वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी करने लगी। इसी बीच तेंदुआ पाइप से निकलकर बोरवेल के कोने में छुप कर बैठ गया। जैसे ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल फेंकने का प्रयास किया तभी तेंदुआ बोरवेल से छलांग मार कर बाहर निकल आया और देखते-देखते जंगल की तरफ भाग गया। बहरहाल तेंदुए की गांव में आगमन होने से लोगों में दहशत व्याप्त है।