Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Apr-2023

चुनावी साल में मध्यप्रदेश की राजनीति बयानों से गरमा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर आरोप लगाया कि वोटों की भूख में पागल होकर मध्यप्रदेश को अशांति और वैमनस्य की खाई में धकेल रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने शिवराज की भाषा पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे। आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है।