MP में दूल्हा-दुल्हन ने थाने पर दिया धरना MP में दूल्हा-दुल्हन ने थाने पर दिया धरना रतलाम में नाराज दूल्हा-दुल्हन ने थाने पर दिया धरना रतलाम में बीती रात एक शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद करवाने पहुंचे पुलिस जवानों की बदसलूकी से नाराज दूल्हा-दुल्हन और सभी बाराती जीआरपी पुलिस चौकी और औद्योगिक थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। दूल्हे अजय सोलंकी ने बताया कि उनकी शादी समारोह में पहुंचे पुलिसकर्मी पंकज बोरासी और शोभाराम ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पहले डीजे बंद करवाया। इसके बाद परिवार की महिलाओं से बदतमीजी करने लगे। दूल्हे अजय का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब भी पिए हुए थे । कूनो से भागे चीता ओवान को किया ट्रेंकुलाइज कूनो नेशनल पार्क से भागे चीता ओवान को ट्रेंकुलाइज कर वापस लाया गया है। चीता विशेषज्ञ और डॉक्टरों की टीम ने गुरुवार देर शाम एक खेत में चीते को ट्रेंकुलाइज किया। आज यानी शुक्रवार सुबह उसे वापस कूनो में छोड़ दिया है। चीता ओवान शिवपुरी जिले के जंगल की ओर बढ़ रहा था उसके लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंचने पर कूनो प्रशासन ने यह कदम उठाया। जबकि मादा चीता आशा अभी भी धौरेट सरकार के जंगल में है। राजगढ़ के दिन सबसे गर्म दमोह-नर्मदापुरम की रातें प्रदेश में इन दिनों मौसम बदसा सा है। दिन में तेज धूप और शाम को बादल छा रहे हैं। कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। बावजूद पारे में बढ़ोतरी हो रही है। राजगढ़ के दिन और दमोह-नर्मदापुरम की रातें सबसे गर्म है। थाने से बंदूकें लूटने वालों को छुड़ा ले गए अतिक्रमणकारी बुरहानपुर के नेपानगर में देर रात अतिक्रमणकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया। करीब 60 अतिक्रमणकारियों ने स्टाफ से मारपीट भी की। वे वन चौकी से बंदूकें लूटने के आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तीनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उर्फी जावेद के खिलाफ सड़क पर उतरी भोपाली गर्ल अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद के खिलाफ भोपाल की एक लड़की प्रियंका राजपूत ने मोर्चा खोल दिया है। वह अकेले ही सड़क पर उतर आई है। अपने हाथों में तख्तियां लेकर कभी रेलवे स्टेशन तो कभी मुख्य चौराहों और जगहों पर खड़े होकर अश्लीलता मुक्त भारत की मांग बुलंद कर रही है।