Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Apr-2023

महिला की मिली सर कटी लाश बिछुआ के खमारपानी में एक महिला की सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। घटनास्थल पर महिला के शव से कुछ दूरी पर खाली शराब की बोतल भी मिली है। घटनास्थल पर महिला का सर नहीं मिलने से महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। कट्टा अड़ाकर ठेकेदार से लूट धर्म टेकड़ी चौकी के अंतर्गत कट्टा अड़ाकर ठेकेदार के साथ लूट होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार रंजीत बिल्टू चटर्जी को कुछ बदमाशों ने रिंग रोड के पास रिसोर्ट बनाने के नाम पर साइट दिखाने के लिए बुलाया था। जैसे ही ठेकेदार रंजीत साइट देखने पहुंचे तो 4 अज्ञात बदमाशों के द्वारा कनपटी पर कट्टा रखकर 4 तोला सोने की चैन मोबाइल और नगदी रकम उनसे लूट ली गई। इसके साथ बदमाश उनकी कार की चाबी भी ले भागे। जैसे तैसे ठेकेदार लिफ्ट के सहारे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश जारी कर दी गई है। गर्ल्स कॉलेज की छात्रा का मोबाइल ले भागा बदमाश फव्वारा चौक क्षेत्र में एक बदमाश गर्ल्स कॉलेज के बाहर खड़ी एक छात्रा का मोबाइल छीन कर भाग गया। हालांकि बदमाश को कुछ लोगों ने पकड़ लिया तथा उसकी धुनाई भी कर डाली बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है गायत्री महायज्ञ में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज 5 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने एसएएफ ग्राउंड में चल रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमारे सामाजिक मूल्य ही हमारी पूंजी है और हमारी सबसे बड़ी शक्ति हमारी आध्यात्मिक शक्ति है। इसी पूंजी और इसी शक्ति के बल पर हमारा भारत सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। इन शक्तियों को और अधिक विस्तार करने में जुटे ऐसे विश्वासधर्मी गायत्री परिवार के बीच आकर मैं धन्य हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदिर परिसर में स्थित गायत्री गायत्री महाविज्ञान एवं ध्यान साधना केन्द्र का अवलोकन किया। कमलनाथ और नकुलनाथ ने रोजदारों के साथ किया अफ्तार कमलनाथ व जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज शाम स्थानीय ईद मिलादुन्नवी मैदान में उपस्थित होकर समस्त रोजदारों के साथ रोजा अफ्तार किया। पवित्र रमजान माह का बुधवार को तेरहवां रोजा रहा। स्थानीय ईद मिलादुन्नवी मैदान में हाजी जमालउद्दीन लाल साहब द्वारा विगत दो दशकों से अफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में कमलनाथ ने हमेशा अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। दक्षिण भारत को कांग्रेस ने हमेशा अलग किया: केंद्रीय मंत्री मुरूगन दक्षिण भारत को कांग्रेस ने हमेशा अलग किया है। जबकि कर्नाटक आंध्र प्रदेश तमिलनाडु में भाजपा की सरकार ने विकास कार्य किये है। तमिल भारत की प्राचीनतम भाषा है। हिंदी के साथ साथ भाजपा ने तमिल को भी बढ़ाने का काम किया है। उक्त बात मंगलवार शाम केंद्रीय मत्स्य पालनपशु पालन डेयरी एवं सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने दक्षिण भारतीयों के सम्मेलन में कही। उन्होंने स्थानीय पूजा लॉज में आयोजित कार्यक्रम में आगे कहा कि भाजपा ने दक्षिण भारत के राज्यो को भारत के साथ मुख्य धारा में जोड़ा और वह का सांस्कृतिक आर्थिक विकास भी किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। हनुमान जयंती पर पुलिस रहेगी अलर्ट हनुमान जयंती के अवसर पर जिले भर में पुलिस बल कों अलर्ट रहने के निर्देश एसपी विनायक वर्मा के द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर भी पुलिस की निगरानी होगी। जबकि हनुमान जयंती के अवसर पर निकलने वाली रैलियों में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिए गए हैं। अभय दुगड़ और मोहित गर्ग की जोड़ी पहुंची फाइनल में प्लूटो क्लब के द्वारा जिले में पहली बार आईटीएफ के तत्वाधान में जिले में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश और विदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेने छिंदवाड़ा आए हुए हैं। इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता में बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित कामठी मोटर्स व कामठी ज्वेलर्स के संचालक अभय दुगड़ और मोहित गर्ग की जोड़ी ने विशाल दीपावरे और रितेश गौतम को 6-26-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।