Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Apr-2023

मध्यप्रदेश में सरकारी वाहनों के नाम पर जनता की गाड़ी कमाई लुटाई जा रही है शासकीय नियमों एवं प्रावधानों की खुली धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा सरकार के मंत्रियों का स्टाफ एवं उनके विभागों के अधिकारियों को मिले प्रायवेट वाहनों पर नियम विरूद्ध तरीके से हर माह लाखों रूपये की राशि खर्च की जा रही है। आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों में विशेष सहायक माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग मप्र शासन के वाहन इनोवा क्रमांक MP04 BC 5587 / MP 20 CE 1001 का भुगतान 90355/- रू. एक माह में किया गया जबकि एक गाड़ी इनोवा किस्टा है दूसरी फॉर्च्युनर वाहन शामिल है। विशेष सहायक माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग में गाड़ी नंबर MP04 BC 7223 का भुगतान एक माह का रू. 96 हजार 617 रू. किया गया है। जबकि यह गाड़ी भी इनोवा किस्टा है और ये गाड़ियां आरटीओ की वेबसाईट पर रामनरेश नामक व्यक्ति के प्राईवेट नंबरों पर दर्ज है जबकि नियमानुसार शासकीय कार्यों के लिए टेक्सी कोटे की गाडी लगाये जाने का प्रावधान निर्धारित है। आरटीआई से प्राप्त दस्तावेज बताते हैं कि किस तरह करोड़ों रुपए की लूट हो रही है। इसमें अधिकारी वर्ग भी शामिल है जो हर महीने 3000 किलोमीटर तक घूम रहे हैं जबकि निर्धारित पात्रता 1000 किलोमीटर की है। मंत्रियों के आधा दर्जन से ज्यादा वाहन 7000 किलोमीटर से अधिक तक हर माह चल रहे हैं जिनका भुगतान भी निर्धारित किराये 47245 रू. के बाद अतिरिक्त लगभग 10 रू. प्रतिकिलोमीटर किया गया जा रहा है। ये आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस सूचना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन और जेपी धनोपिया ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए लगाए ।