Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Apr-2023

BJP अध्यक्ष पर डकैती का मुकदमा दर्ज! सैनिक के घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह केस सेना में नायब सूबेदार फिरोज खान आजाद ने दर्ज कराया है. फिरोज खान आजाद जोधपुर में तैनात हैं. उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. पिता रिटायर्ड टीचर हैं. आजाद के एक भाई भारतीय वायु सेना और एक भाई पुलिस में हैं. पवार बोले- मोदी की डिग्री पर सवाल उठाना गलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार का साथ मिल गया है। पवार ने कहा कि मंत्रियों की डिग्री पर सवाल उठाना सही नहीं है। पवार ने पीएम मोदी का भी जिक्र किया। कहा कि 2014 में अपने करिश्मा की वजह से वह चुनाव जीते थे। डिग्री के आधार पर किसी ने उन्हें वोट नहीं दिया था। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत दौरे पर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। बता दें कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नाम्गेल वांगचुक दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। भूटान नरेश के भारत दौरे की अहमियत पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि इस दौरे से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट में हुई आपात लैंडिंग एयरलाइन कंपनी इंडिगो की बेंगलुरु से वाराणसी जा रही फ्लाइट (6E897) की मंगलवार सुबह तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि इस विमान में 137 यात्री सवार थे। डीजीसीए ने कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित है। अदालत के आदेश पर मांड्या ग्रामीण पुलिस ने FIR दर्ज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गईं हैं। इस बीच सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुरे फंस गए। पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह यात्रा के दौरान 500-500 के नोट उड़ाते दिखे थे। अब इस मामले में मांड्या के स्थानीय अदालत के आदेश पर मांड्या ग्रामीण पुलिस ने FIR दर्ज की है।