Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Mar-2023

9 साल बाद वापस लौट आई मरी हुई बेटी! हत्या के आरोप में बाप बेटे जेल में बंद थाना अमरवाड़ा के अंतर्गत सिंगोडी चौकी के ग्राम जोपनाला से एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस के द्वारा 2014 में मृत बताई गई लड़की अचानक 9 साल बाद अपने घर वापस आ गई। 2014 में मृत बताई गई लड़की ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से चली गई थी उसके बाद वह उज्जैन के पास रह रही थी और उसने शादी कर ली थी लड़की का कहना है कि पुलिस के द्वारा उसे मृत बताकर झूठे अपराध में उनके पिता और भाई को प्रताड़ित कर कर उन्हें अपराध स्वीकार करने पर मजबूर कर दोषी साबित किया गया जिसके कारण पिता और भाई को जेल जाना पड़ा भाई अभी भी जेल में है और पिता उम्र के कारण अभी जमानत पर है। जबकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खेत से कंकाल भी बरामद किया था। पुलिस ने उस वक्त अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 13 जून 2014 को लड़की के भाई और पिता ने मिलकर लाठी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को खेत में दफना दिया था। आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्होंने 2021 में अपराध कबूला था। इस मामले में शव बरामद करके उसका पंचनामा भी बनाया गया था। जिसमें पुलिस अधिकारी तहसीलदार और डॉक्टरों ने उक्त युवती का शव होने की पुष्टि की थी। इस मामले में न्यायालय में चालान पेश किया गया था जिसके आधार पर लड़की के पिता और भाई दोनों को अदालत में सजा सुना दी। जबकि इस घटना के 9 साल बाद अब युवती अपने घर वापस आ गई है जिसने अपनी ही हत्या के मामले में जेल में बंद भाई को छोड़ने की गुहार पुलिस से लगाई है। हालांकि यह मामला बहुत पेचीदा बना हुआ है पुलिस के मुताबिक डीएनए रिपोर्ट के आधार पर ही उसने यह कार्यवाही की थी। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम चौकन्ना स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम चौकन्ना नजर आ रहा है शहर के प्रत्येक वार्डो में रोजाना साफ-सफाई होने के बाद अब किसी भी वार्ड में निगम के अधिकारी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। बुधवार को नगर पालिक निगम आयुक्त राहुल सिंह के द्वारा निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उन्होंने सीएम हेल्पलाईन जनसुनवाई के प्रकरणो की समीक्षा की। इसके अलावा राजस्व वसूली में शत्- प्रतिशत वसूली करने के निर्देश निगम कमिश्नर द्वारा दिए गए। अष्टमी के बाद हुआ भंडारा जिला अस्पताल के सामने स्थित माता महाकाली मंदिर में चेत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि के बाद आज विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया