Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Mar-2023

बालाघाट जिले में बेरोजगारों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगने का काम लंबे समय से चल रहा है। इस कड़ी में अब पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है। यहां तो सीधे ही छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय में ही नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 15 लोगों से लाखों रूपये की धोखाधड़ी की गई है। इतना ही नहीं बकायदा बेरोजगारों को मंत्रालय का नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया लेकिन जब ये लोग नौकरी ज्वाइन करने मंत्रालय पहुंचे तो यह नियुक्ति पत्र फर्जी निकला शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने बालाघाट शहर के बूढ़ी निवासी अर्चना पंवार जैतवार के माध्यम से भिलाई निवासी हुसैन रिजवी को राशि दी गई है। वहीं कोतवाली टीआई कमलसिंह गेहलोत ने कहा कि इस मामले की शिकायत पीडि़तों ने की है जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएंगी। चैत्र नवरात्रि पर पूरे नौ दिनों तक मां के नौ रूपों की आराधना और उपासना की जाती है। 29 मार्च को नवरात्र की अष्टमी के दिन मां महागौरी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। अष्टमी के अवसर पर जगह-जगह हवन व कन्या पूजन का आयोजन कर कन्या भोज कराया गया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। ३० मार्च को रामनवमी के दिन मंदिरों में रखे गये मनोकामना ज्योति कलश का विधि विधान से विसर्जन किया जायेगा। जिसके साथ ही चैत्र नवरात्र का समापन हो जायेगा। विश्व हिन्दु परिषद और दुर्गावाहिनी के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत नवरात्रि के महाअष्टमी पर्व के अवसर पर पुराने श्रीराम मंदिर में 29 मार्च को कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें करीब दो सौ से अधिक कन्याओं का पांव पूजन कर कन्या भोज कराया गया। इस अवसर पर विहिप व दुर्गावाहिनी के पदाधिकारी व महिलाएं भी उपस्थित रहे। वर्तमान में मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के बैनर तले २९ मार्च को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम थाना चांगोटोला में ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया की आदिवासियों के साथ अन्यायएअत्याचार के मामले चरम पर है आदिवासियों पर झूठे प्रकरण बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बालाघाट जिले के अंतर्गत बैहार विधानसभा के अंतर्गत आने वाला वन ग्राम पोलाए पटपरी में आया है यहाँ ग्रामसभा से बिना अनुमोदन किए बैगा आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण कर जलासय बनाया जा रहा है जो कि अनुसूचित क्षेत्र के अधिकारों का हनन करता है ग्राम पंचायत मुरझड कोसरीटोला की दर्जनों महिलाओं ने सरपंच रूपरेखा मनोज गौतम के नेतृत्व में ग्राम में बिक रही अवैध शराब बिक्री एवं जुआ बंद करवाये जाने विधायक प्रदीप जायसवाल और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा । गांव की महिलाओं ने बैठक मे यह निर्णय लिया है कि अवैध षराब एवं जुआ बंद करने का बीडा महिलाओं उठा लिया है हमें पुलिस प्रषासन का सहयोग चाहिए । खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम सिवनघाट में गोवारी समाज की नाबालिक लडक़ी की १४ मार्च की सुबह उसके कमरे में फांसी पर लटकी मिली लाश के मामले में परिजनों ने पड़ोस के ही युवक निकेश चौधरी पर लडक़ी के साथ दुराचार कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में निकेश के माता-पिता को भी साक्ष्य छिपाने लडक़ी की फांसी के फंदे में लटकी लाश उतारकर मृतिका की बहन को धमकी देने का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर गिर तारी करने की मांग की जा रही है।