Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Mar-2023

मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में संचालित हो रही गलत गतिविधियों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे एमपी स्टूडेंट के छात्रों और अधिकारियों के बीच उस वक्त जमकर बहस छिड़ गई जब अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाकर बात करने को कहा। छात्रों से कहा गया कि जो भी बात करनी है मीडया से दूर रहकर हो इस पर यूनियन के छात्र बिफर गए उनका कहना था कि ऐसा क्या है जो मीडिया की अनुपस्थिति में बात की जाए छात्रों ने मीडिया के बिना बात करने से इंकार करते हुए अपना ज्ञापन दीवार में चस्पा कर दिया। इसको लेकर काफी समय तक हंगामा मचा रहा। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत ग्राम छिवला में स्कूल के पास जुआ खेलने के विवाद को लेकर युवक की हुई हत्या के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया था। जिसमें राजेश अहिरवार बबलू थापा और रविंद्र गुण को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना बीती रात की थी जब 32 वर्षीय युवक के साथ उसके ही पड़ोसियों ने रॉड और लाठी के हमले से दनादन वार सिर कुचल दिया। जिसके चलते युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। माहे रमजान का पाक महीना चल रहा है और मुस्लिम धर्मावलंबी रोजेदारों के लिए शहर में सहरी और अवतार का आयोजन जगह जगह आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में मंडी मदार टेकरी में भी रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक लखन घनघोरिया सहित उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना भी सम्मिलित हुए । राहुल गांधी को सदन से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद चारों तरफ कांग्रेसियों द्वारा विरोध किया जा रहा है जबलपुर में भी कांग्रेस और युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है वही क्षेत्रीय स्तर पर भी कांग्रेसियों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में संजीवनी नगर में भी कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाली की मांग की। जबलपुर में चल रही वकीलों की हड़ताल को लेकर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा सभी वकीलों को काम पर वापस लौटने का आदेश देने के साथ आदेश की नाफरमानी करने वाले वकीलों पर अवमानना की कार्रवाई करने की बात को लेकर अब अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों के बीच रस्साकशी तेज हो गई है। चीफ जस्टिस के दिए गए आदेश के बाद मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारियों द्वारा भी बैठकों का दौर चल रहा है वही हाई कोर्ट के न्यायाधीश बिना अधिवक्ताओं के ही मामले की सुनवाई कर रहे हैं। विजय नगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी में देर रात शातिर चोरों ने दुकान की पीछे से ईंट हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। शातिर चोर मंडी की दुकान से गल्ले में पड़ा करीब पांच हजार कैश लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गयी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मंडी में हो रही चोरियों की वारदातों से व्यापारियों में खासा रोष है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सभी व्यापारी हड़ताल पर चले जाएंगे।