Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Mar-2023

राहुल को सरकारी बंगला खाली करना होगा! लोकसभा-राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित मंगलवार को संसद की कार्यवाही का 11वां दिन है लेकिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पर कागज के टुकड़े फेंके। जिसके बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। खड़गे बोले- राहुल मेरे पास आ सकते हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद अब उन्हें एक महीने के अंदर सरकारी आवास भी खाली करना होगा। लोकसभा सचिवालय के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा सरकार राहुल गांधी को कमजोर करने की हर संभव कोशिश करेगी। अगर वे बंगला खाली करते हैं तो अपनी मां के साथ या मेरे पास आ सकते हैं। मैं एक बंगला खाली कर दूंगा। कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर 99 रुपए का जुर्माना लगाया PM मोदी की फोटो फाड़ने पर नवसारी की एक अदालत ने वंसदा सीट से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर 99 रुपए का जुर्माना लगाया है। अगर पटेल 99 रुपए नहीं देंगे तो उन्हें 7 दिन जेल भी जाना पड़ सकता है। पटेल पर 12 मई 2017 में नवसारी कृषि यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान कुलपति के कमरे में घुसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फाड़ने का आरोप था। भारत से अलर्ट किए जाने के बाद नेपाल ने सर्विलांस लिस्ट पर रखा वारिस-पंजाब दे के चीफ व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को नेपाल ने अपनी सर्विलांस लिस्ट में रख लिया है। पंजाब पुलिस उसे 11वें दिन भी ढूंढ रही है लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। हाल ही में उसके नेपाल में होने की जानकारी सामने आई थी जिसके बाद भारत सरकार ने नेपाल सरकार को इस बारे में अलर्ट किया था। सऊदी अरब में उमराह पर गए श्रद्धालुओं की बस पलटी; 20 की मौत सऊदी अरब में उमराह पर गए श्रद्धालुओं की बस आसिर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 29 घायल हो गए। ब्रेक फेल होने की वजह से बस एक ब्रिज से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के साथ 57751 के स्तर पर खुला आज यानी मंगलवार (28 मार्च) को बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के साथ 57751 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 46 अंकों की बढ़त है। यह 17031 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही।