Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Mar-2023

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% हुआ! केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की गई है। 24 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने DA में बढ़ोतरी पर फैसला लिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते को 38% से बढ़कर 42% किया है। इसका फायदा करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी से लागू हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पूर्व सीएम सिद्धारमैया वरुणा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा से मैदान में होंगे। कुछ दिन पहले शिवकुमार ने कहा कि था कि उनकी पार्टी कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ेगी। गैंगस्टरों की अवैध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही गुजरात पुलिस शुक्रवार देर रात से राज्य की जेलों में छापेमारी कर रही है। जेलों के CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल वडोदरा सेंट्रल जेल सूरत की लाजपोर जेल और राजकोट जेल समेत राज्य की कुल 17 जेलों में पुलिस की छापेमारी चल रही है। 1700 पुलिसकर्मी तलाशी ले रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्य दूतावास के सामने शांति रैली निकाली भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्य दूतावास के सामने शांति रैली निकाली। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में वाणिज्य दूतावास के बाहर अलगाववादियों ने तोड़फोड़ की थी। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बीते रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमलाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। भारत के मैच अगस्त में आयरलैंड में रहेगी टीम इंडिया एशिया कप क्रिकेट का आयोजन इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर में होने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान न जाने के अपने फैसले पर अडिग है। इससे दोनों क्रिकेट बोर्डों में तनातनी की भी स्थिति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बोर्डों के बीच इसको लेकर सहमति बन रही है कि भारत के मैच किसी तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते हैं जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में ही हों।