MP में युवाओं को 8 हजार रुपए महीना देगी सरकार! एमपी में युवाओं को 8 हजार रुपए महीना देगी सरकार चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक मास्टर स्ट्रोक खेले जा रहे हैं। लाडली बहना योजना के बाद सीएम ने दूसरा दांव युवाओं पर खेला है। सीएम ने युवा कौशल कमाई योजना का ऐलान किया है। इसके तहत युवाओं को नौकरी लगने तक ट्रेनिंग के लिए 8 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इस योजना का फायदा 29 साल तक के वोटर्स मिलेगा जिनकी संख्या 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा है। खंडवा में बिजली के तार चुरा रही चोर गैंग के साथ हादसा खंडवा में बिजली के तार चुरा रही चोर गैंग के साथ हादसा हो गया। तार काटने गैंग का एक सदस्य खंभे पर चढ़ा और करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने करंट लगने से मौत के मामले में जांच की तो इस बात खुलासा हुआ। चोर गैंग के दो अन्य लोगों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। प्रदेश में भी कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 15 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे कोविड संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। सबसे ज्यादा 27 केसों के साथ इंदौर हॉटस्पॉट बन गया है। जबकि राज्य के 7 जिले कोविड संक्रमित हो गए हैं। नवरात्रि के दूसरे ही दिन करीब 700 रजिस्ट्रियां हुई चैत्र नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। नवरात्रि के दूसरे ही दिन करीब 700 रजिस्ट्रियां हुई। इस साल एक दिन में यह सबसे ज्यादा रजिस्ट्री का रिकॉर्ड है। बुधवार को यह आंकड़ा करीब 550 था। इंदौर में रैपर स्टेन के शो में बवाल का मामला इंदौर के लसूडिया इलाके में रैपर एमसी स्टेन के शो में बवाल मचाने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस अब तक हंगामा करने वालों को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने उनके ठिकाने पर भी दबिश दी लेकिन वे नहीं मिले। लसूडिया पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे। विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। संभावना है कि यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर होगा