Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार 2.0 ने आज 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 1 वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार के सामने कई चुनौतियां थी तो राज्य सरकार ने कई बड़े निर्णय लेकर भी वर्षों बरस पुरानी समस्याओं को दूर कर दिया राजधानी के रेंजर्स मैदान में 1 साल कई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री अफसर व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा अधिक से अधिक काम करने की कोशिश की गई है राज्य को उन्नत राज्य बनाने की दिशा में भी प्रयास जारी है। टनकपुर हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बात कर दुर्घटना की जानकारी ली और घायलों का हरसंभव उपचार के निर्देश दिए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जनपद की प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने टनकपुर अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों को सरकार द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही अधिकारियों को समुचित उपचार मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलने हैं उससे पूर्व यात्रा की तैयारियों में मौसम की दुश्वारियां रूद्रप्रयाग प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। मध्य हिमालय की गोद में बसे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने यात्रा तैयारियों के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर दिया है। हाड़ कपा देने वाली ठंड से कर्मचारियों और मजदूरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ के कपाट खुलने में अब करीब एक माह का समय शेष है ऐसे में केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग में रहने-खाने शौचालय बिजली-पानी सहित आधारभूत सुविधाएं जुटाना प्रशासन और सरकार की प्राथमिकता है। किन्तु लगातार खराब मौसम ने सरकारी तैयारियों में भारी मुश्किलें पैदा कर दी है। उत्तराखंड की धामी सरकार चैत्र नवरात्रों को नारी शक्ति उत्सव के रुपए में मना रही है....सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए है...उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि राज्य सरकार को अचानक नारी शक्ति का सम्मान करने की जो सूझी है वह अपने आप में हास्यास्पद है। कोई उत्सव मनाने से या पूजा पाठ से नारी शक्ति या मातृशक्ति का सम्मान नहीं होता वह सम्मान तो कृत्यों में परिलक्षित होना चाहिए। दसोनी ने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ भी राज्य के अंदर घटित हुआ है उससे तो यह साफ दिखता है कि भारतीय जनता पार्टी की मातृशक्ति के प्रति क्या सोच है. नगर निगम स्थित अमर शहीद भगतसिंह के शहीद स्मारक पर महापौर ने पुष्पांजलि अर्पित की।इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों के इस बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते। स्वतंत्रता के नायकों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देशवासियों में वैचारिक क्रांतिकारी शंखनाद किया ताकि देश आजाद हो सके और भारतवासी एक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सके। अपने त्याग व शौर्य से जन-जन में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले माँ भारती के अमर सपूत महान क्रांतिकारी भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु को उनके बलिदान दिवस पर उनको कोटि-कोटि नमन करते.हुए महापौर ने कहा कि अमर शहीदों का सर्वोच्च बलिदान सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।