Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Mar-2023

इंदौर की ड्रगवाली आंटी का रेपिस्ट बेटा गिरफ्तार दिल्ली से पकड़ाया यश जैन; ड्रग्स बेचने में मां का साथ देता था इंदौर पुलिस ने प्रीति जैन उर्फ ड्रगवाली आंटी के बेटे यश जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। प्रीति जैन इंदौर में ड्रग्स बेचा करती थी तभी से उसे ड्रगवाली आंटी के नाम से जाना जाने लगा। इस काम में उसका बेटा साथ देता था। प्रीति जैन को पुलिस ने 21 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से यश फरार था। यश पर एमडीएमए ब्राउन शुगर बेचने और रेप का केस दर्ज है। वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज शाम 5 बजे पंचकुइया मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि दी। कूनो के जंगल में रिलीज किए दो चीते कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े से दो नर चीता एल्टोन और फ्रेंडी को खुले जंगल में रिलीज किया है। दोनों सगे भाई हैं। बाड़े से जैसे ही उन्हें निकाला गया वे फर्राटा भरते हुए जंगल की ओर चले गए। दोनों हमेशा एक साथ रहते हैं और वन्यजीवों का शिकार भी साथ करते हैं। यह चीते नामीबिया से लाए गए 8 चीतों में से हैं।कूनो में नामीबिया से 6 और दक्षिण अफ्रीका से 12 यानी कुल 20 चीते लाए गए हैं। 4 चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया जा चुका है। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स में भारत को ब्रॉन्ज; चीन ने जीता गोल्ड इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप का आज दूसरा दिन है।विभिन्न देशों के 38 खिलाड़ियों समेत भारत के 4 खिलाड़ी गोल्ड के लिए निशाना साध रहे हैं। चैम्पियनशिप की शुरुआत सुबह 9.30 बजे हुई। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स के लिए चीन की दो टीम ने ब्रॉन्ज और गोल्ड के लिए क्वालिफाई किया। भारत ने ब्रॉन्ज के लिए क्वालिफाई किया। MP में फिर गिरेंगे ओले मार्च में तीसरा सिस्टम एक्टिव मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर फिलहाल जारी रहेगा। हालांकि बुधवार को बारिश और ओलों से थोड़ी राहत रही। भोपाल समेत दूसरे क्षेत्रों में बादल जरूर छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। अब नया सिस्टम एक्टिव हो गया है जो 26 मार्च तक बना रहेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में फिर ओले गिरेंगे तो 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से आंधी चलेगी। मार्च महीने में यह तीसरा सिस्टम है।