उत्तराखंड सरकार राज्य में इसबार नवरात्रों के पावन अवसर पर विशेष अभियान चलाने जा रही है जो कि नारी शक्ति को समर्पित किया जाएगामुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि नारी सशक्तिकरण और नारी सुरक्षा योजना के तहत गौराशक्ति और लखपति दीदी योजना ऐप का संचालन किया जा रहा है जिससे कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त किया जा सके उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में एएनएम की को नियुक्तियां दे दी गई है जिसके लिए मुख्यमंत्री आवास में रोजगार सृजन कार्यक्रम में नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा गए प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में 824 नवनियुक्त एएनएम प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अगले 5 सालों तक स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम करेंगे जिससे दूरदराज के सीमांत इलाकों में जनता तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाया जा सकेगा। चैत्र नवरात्रे शुरू हो गए हैं। नवरात्रों के दिनों में माता के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार के शिवालिक पर्वत पर विराजमान माँ मनसा देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली। पुराणों में माँ मनसा देवी मंदिर की महिमा का वर्णन किया गया है। दूर-दूर से श्रद्धालु अपने मन की मुरादे लेकर मां मनसा देवी के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार उत्तराखंड सरकार ने नो दिनों को नारी शक्ति उत्सव के रूप में सभी जिलो के जिलाधिकारियो को मनाने के निर्देश भी दिए है। हिन्दी फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल देवगन और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी पधारी परमार्थ निकेतन। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लेकर विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। आज का युवा फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ ग्रहण करता है। अभिनेता और अभिनेत्री युवाओं के रोल माॅडल होते हैं। इसलिये जरूरी है कि फिल्में उत्कृष्ट समाज को प्रतिबिंबित करती हैं। स्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व के सामने ग्लोबल वार्मिग और क्लाइमेंट चेंज की समस्यायें विद्यमान है। अगर फिल्मों के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश प्रसारित किया जाये तो उसका असर गहरा और दूर तक होगा। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. कहीं अमृतपाल और उसके समर्थक उत्तराखंड के रास्ते नेपाल सीमा में न घुस जाएं इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा गुरुद्वारों होटलों और भारत-नेपाल सीमा पर इलाकों में अभियान चलाया गया.आईजी निलेश आनन्द भरणे ने बताया कि पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने सूचना दी कि अमृतपाल सिंह और सहयोगी देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने उत्तराखंड में तलाशी अभियान शुरू किया.