Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2023

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुंगावली से भाजपा के कद्दावर नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गौरतलब है कि राव यादवेंद्र सिंह यादव के पिता तीन बार मुंगावली से विधायक रह चुके थे। ये चुनाव के पहले भाजपा के लिए बड़ा झटका है । यादव को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तरह तरह की घोषणाएं करके प्रदेश की भोली-भाली जनता को प्रलोभन देते हैं 18 साल में उन्होंने मध्यप्रदेश को धोखा दिया है उनकी विकास यात्राओं का भी विरोध हुआ है । और छिंदवाड़ा आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं लेकिन मैं इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता मैंने भी कहा है मै बेरोजगारी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को गाडूंगा । और इनको अब बहने याद आ रही हैं । हम बहनों को हर महीने 1500 रुपए महीने और 500 रूपए में गैस देंगे । इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है बीजेपी बौखलाई हुई है मप्र का मतदाता सच्चाई का साथ देंगे । भविष्य को सुरक्षित रखेंगे ।‌