Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2023

मालवा की कहावत शादी में फूफा जी नाराज हो गए..जैसा नजारा शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में देखने को मिला। दुल्हेराजा को लाने लगाई बसो में डीजल डलवाने के खर्च को लेकर अफसरों के बीच हुई तकरार से 297 दुल्हो को समय पर आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी परिसर से बारात प्रारंभ स्थल पुलिस चौकी चौराहे के पास नही भेजा जा सका। सामूहिक बारात के स्वागत के लिए शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार को जब जानकारी लगी कि दूल्हे आयोजन स्थल पर ही है और बारात की तैयारी ठीक नही है तो सूबे के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार नाराज हो गए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ रूशाली पोरस से नाराजगी व्यक्त कर इस आयोजन को अपने हिसाब से करने की बात कहकर फोन काट दिया। खबर लगते ही आनन-फानन में एसडीएम शुजालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह मंत्री के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि दुलहो को बस और अन्य सरकारी वाहनों से तत्काल पुलिस चौकी चौराहे के समीप लाने की व्यवस्था कर दी गई है। उसके बाद 10:30 बजे श्री शिवचरण लाल अग्रवाल झीन परिसर से स्वागत कर दूल्हा राजाओं की सामूहिक बारात निकाली गई। सरकारी गाड़ियां इन दुल्हेराजाओ को लाती दिखी और सरकारी अफसर इस बारात में पैदल चलते हुए नजर आए। इस वाकये के बाद लोगों ने ही कहा कि फूफा जी नाराज हुए इसलिए अफसरों को धूमधाम से बारात निकालना पड़ी वरना आयोजन स्थल पर ही इस सरकारी विवाह में आगमन और विदाई की खानापूर्ति की जाती। शुजालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 297 विवाह और 20 निकाह सहित कुल 317 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।