Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Mar-2023

CM का 100 रुपये मुआवजा देने का ऐलान! खेतों में पहुंचे CM शिवराज 100 रुपये मुआवजा देने का ऐलान! MP के सागर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने सागर समेत प्रदेश के ओलावृष्टि प्रभावित करीब 20 जिलों के किसानों के लिए चुनावी साल में राहतभरी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से गेहूं चना मसूर की फसल के 50% से ज्यादा नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। फसल बीमा का कार्य भी साथ में चलेगा। इसके अलावा जहां आकाशीय बिजली गिरने से जिन किसानों की मृत्यु हुई है उनके परिवार वालों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही मुर्गा-मुर्गी की मृत्यु होने पर प्रत्येक पर 100 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। चंबल की लेडी SI को विधायक जंडेल ने दीं गालियां चंबल की लेडी सब इंस्पेक्टर से गाली-गलौज के आरोप में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल घिर गए हैं। श्योपुर के अजाक थाना पुलिस ने शनिवार को जंडेल के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस किया है। आरोप है कि विधायक ने मानपुर (श्योपुर) पुलिस थाने में तैनात लेडी एसआई माधवी सिंह शाक्य को फोन पर गाली दी। इसका ऑडियो भी सामने आया है। इसके बाद जंडेल ने गाली-गलौज को अपनी संस्कृति बताया है। मामा समेत 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई मध्यप्रदेश के बहुचर्चित लीना शर्मा हत्याकांड में कोर्ट ने सगे मामा समेत 3 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुकीं लीना शर्मा हत्याकांड में नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर की कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया। प्रदेश में 23 से 25 मार्च के बीच फिर से वेदर डिस्टर्बेंस होगा मध्यप्रदेश में 23 से 25 मार्च के बीच फिर से वेदर डिस्टर्बेंस होगा और कई शहरों में बारिश होगी। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा दिखाई देगा जबकि भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम के साफ रहने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर समेत ग्वालियर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस दिल्ली-एनसीआर समेत ग्वालियर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके लोगों ने मंगलवार रात 10.20 बजे के करीब महसूस किए। भूकंप के झटके ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोगों ने महसूस किए।