Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Mar-2023

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों ने उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। ऋतु खंडूड़ी की ओर से मुलाकात के बाद बयान जारी किया गया। उन्होंने बयान में बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पूर्व सम्पन्न हुए विधानसभा के बजट सत्र के संचालन और कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। सफल संचालन के लिए उन्हें बधाई दी हल्द्वानी में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। आईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 522 ग्राम स्मैक के साथ एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का डायरेक्टर बताकर रौब झाड़ने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी किरण पटेल को भले ही जम्बू-कश्मीर पुलिस ने अरेस्ट किया हो लेकिन मामला तूल पकड़ते हुयी उत्तराखंड पुलिस भी बगले झाँकने लगी है... बताया जा रहा है कि फर्जी अधिकारी किरण पटेल बीते साल उत्तराखंड में भी आया था... और देहरादून हरिद्वार के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा भी किरण पटेल ने की है... जिसकी तस्बीरें भी आरोपी किरण पटेल ने अपने सोशियल मिडिया के साथ ट्वीटर अकाउंट में भी शेयर की है.. नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है इसलिए यह के लिए ये पर और भी खास हो जाता है मंदिरों में आज से ही तैयारिया शुरू हो चुकी है आचार्य राजेश सेमवाल का कहना है की चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित है। चैत्र नवरात्रि का पहला दिन हिंदू नववर्ष का आगमन माना जाता है। पूरे भारत में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पूरे साल में कुल चार नवरात्रि मनाई जाती है। जिसमें से दो गुप्त और दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है। लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गौलापार क्षेत्र बागजाला कि क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर के निर्माण कार्य को लेकर विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाई मांग पर बागजाला के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया और लोगों ने क्षेत्रीय विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाए यहां बागजाला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बंसत आर्य के नेतृत्व में दर्जनों गांववासी बागजाला स्थित पवन चक्की पर एकत्रित हुए जिसके बाद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए ।