MP में डांस करते हुए अधिकारी की मौत! MP में डांस करते हुए अधिकारी की मौत VIDEO असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित की डांस करते हुए मौत मध्यप्रदेश डाक परिमंडल कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी) सुरेंद्र कुमार दीक्षित की डांस करते हुए मौत हो गई। इससे पहले का VIDEO अब सामने आया है। इसमें वे बस आज की रात है जिंदगी कल हम कहां तुम कहां... गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं तभी वे गिर जाते हैं। इसके बाद फिर नहीं उठते हैं। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया। ग्वालियर में बिल्डर और सर्राफा कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की रेड ग्वालियर में बिल्डर और सर्राफा कारोबारी पारस जैन के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। पारस जैन के अलावा बंटी कैटरर्स व अन्य के यहां भी इंदौर से आई टीम ने छापामार कार्रवाई की है। सुबह 4 बजे से यह छापामार कार्रवाई जारी है। अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। देख रहे हैं कि कहां - कितना टैक्स चोरी हुआ है। सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे; भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे प्रदेश के 23 हजार से ज्यादा पंचायत सचिव सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसे लेकर उन्होंने 14 दिन का आकस्मिक अवकाश भी लिया है। संगठन के पदाधिकारियों का दावा है कि हड़ताल पर जाने से पंचायतों में तालाबंदी की नौबत बनेगी। इससे लोगों के कई काम भी अटक जाएंगे। वेतन समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने के कारण वे आंदोलन का रास्ता अपना रहे हैं। कई जिलों में भूख हड़ताल भी करेंगे। पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश-आंधी और ओलावृष्टि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश-आंधी और ओलावृष्टि हो रही है। प्रदेश के लगभग हर जिले में बेर के आकार के ओले गिरे हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग बुंदेलखंड मालवा-निमाड़ महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। तहसीलदार और नायब तहसीलदार 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इससे पहले रविवार रात में ही वे सरकारी वॉट्सएप ग्रुप लेफ्ट हो गए और गाड़ियां भी लौटा दी। उनके छुट्टी पर जाने से जनता से जुड़े कई कामों पर असर पड़ेगा। बंटाकन सीमांकन समेत कई कामों की सुनवाई नहीं हो सकेगी।