Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Mar-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता एवं मरीजों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण के नवीन भवन की कार्य प्रगति का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को इसका निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट बॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने का आह्वान किया इसके साथ ही खुद भी बल्ले पर हाथ आजमाए। यह प्रतियोगिता 17 से 19 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 19 टीमें भाग ले रही है। इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने सभी राज्यों की टीमों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छा खेल के प्रदर्शन करने की अपील की। खबर गैरसैंण से जहां आज कांग्रेसी युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया। आपको बता दे की सीबीआई जांच की मांग व अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर किया विरोध किया गया। सीएम धामी गैरसैंण मुख्य बाजार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण करने जा रहे थे। विरोध प्रदर्शन के चलते सीएम धामी को वापस गाड़ी में बिना माल्यार्पण करे वहा से जाना पड़ा। नगर पालिका परिषद मसूरी और हिलदारी के द्वारा सामूहिक प्रयास से उप जिलाचिकित्सालय मसूरी में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 170 पर्यावरण मित्र और बेस्ट पीकर ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई जायेगी और पहले दिन 62 पर्यावरण मित्र का स्वास्थ्य की जांच हुई जिसके अंतर्गत खून की जांच ईसीजी हाइट बीपी पल्स आंख एवं दातों की जांच की गई सीएमएस डॉ यतींद्र ने बताया कि चिकित्सकों ने सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ जांचने के साथ उन्हें निशुल्क परामर्श के साथ जांच और दवाइयां निशुल्क करवाई गई 6 वर्ष पूर्व पुरोला निवासी एक युवती का शव चुना खाले के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला था जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी और निशान मिटाने के लिए युवती का चेहरा झुलसा कर पेड़ से लटका दिया गया था जिसमें 9 लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया था लेकिन दो अभी भी फरार चल रहे थे जिसमें से एक इनामी बदमाश को पुलिस द्वारा बिहार सीतामढ़ी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है