राज्य सरकार प्रदेश में राजस्व बढ़ाने को लेकर कार्य कर रही हैं इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में राजस्व प्राप्ति किस तरह से बढ़ सके इसके लिए लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में इस वर्ष का बजट पूरा होने के बाद एक बड़ी बैठक की जाएगी उन्होंने कहा कि बैठक के बाद आय और व्यय पर भी चर्चा की जाएगी कि राज्य को कुल कितना राजस्व मिला है और कितना खर्च हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की राज्य में बेहतर सड़कों और स्वास्थ्य के लिए सरकार ने बजट में बढ़ोतरी की है उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों को बहुत ज्यादा लाभ भी मिला है और सरकार अब राज्य में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान भी दे रही है वहीं उन्होंने कहा कि सड़कों को बेहतर बनाने के लिए इस बजट में 700 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में आई आपदा को लेकर कहा कि जोशीमठ को बचाना सरकार और वहां के लोगों को सुरक्षित रखना सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जोशीमठ को एक नए स्वरूप में खड़ा करना और विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की नजर जोशीमठ पर बनी हुई है इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि NDMA की रिपोर्ट कंपाइल करने के बाद केंद्र सरकार से जो भी मदद होगी उसके लिए भी निवेदन किया जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने बीते रोज गैरसैंण में अपना बज़ट पेश किया बजट के बाद जहा भाजपा के तमाम बड़े नेता बजट को लेकर सरकार की पीठ थप थपाते नजर आए तो वही विपक्ष सरकार के बजट को निराशा जनक जनविरोधी करार दिया । पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा सरकार ने बजट पेश किया है उसमे महंगाई रोकने जैसे कुछ नही है आज से प्रारंभ हुए बोर्ड के एग्जाम को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारी कर ली गई है वही स्कूल प्रबंधक द्वारा भी एग्जाम शुरू होने से पहले सचल दस्ते ने छात्र-छात्राओं की चेकिंग की गई उसके बाद उनको स्कूल के अंदर पेपर देने के लिए भेजा गया ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने कहा आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। आज पहला पेपर हिंदी का हैं। विद्यालय की तरफ से सारी व्यवस्था बड़ी अच्छी की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से भी हमारे पास पुलिस की व्यवस्था है। विद्यालय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो उसके लिए हम बिल्कुल तैयार है। आज 12वीं क्लास के 98 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं।