Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Mar-2023

MP में युवती की मौत पर बवाल फायरिंग में युवक की मौत इंदौर के महू में बुधवार रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजन का आरोप है दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। करीब 25 हवाई फायर भी किए। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हुई हैपीड़ित परिवार की शिकायत पर यदुनंदन पिता रामचरण पाटीदार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि यदुनंदन धामनोद जिला धार से युवती का अपहरण कर ग्राम गवली पलासिया लाया। यहां करंट लगा कर उसकी हत्या कर दी। विधायक रामबाई बोलीं-काहे का सिंधिया का गढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की 89वीं जयंती के बहाने पार्टी ने मध्यप्रदेश में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। ग्वालियर की सभा में बसपा नेता बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। खासकर विधायक रामबाई ने सिंधिया के लिए बड़ी बात कह दी। उन्होंने ग्वालियर को लेकर कहा कि काहे का सिंधिया का गढ़। यह जनता का गढ़ है। उन्होंने कहा- भाजपा में टिकट बिकते हैं। न्यायालय में पैरवी करने पहुंचे अभिभाषक की सदस्यता निलंबित हाईकोर्ट के पांच साल पुराने 25 प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के आदेश से गुस्साए अभिभाषक तीसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहते हुए न्यायालयीन कार्य नहीं किए। सीहोर जिले इस दौरान एक अभिभाषक द्वारा न्यायालय में पैरवी करने की बात सामने आने पर जिला अभिभाषक संघ ने उसकी सदस्यता निलंबित कर दी। न्यायालय में पैरवी करने पहुंचे अभिभाषक की सदस्यता निलंबित प्रदेश में तेज बारिश और ओले गिरने की आशंका प्रदेश में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब फिर से मौसम बदला है। 16 से 20 मार्च के बीच प्रदेशभर में तेज बारिश ओले गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका है। इस कारण शाजापुर उज्जैन विदिशा नर्मदापुरम हरदा सीहोर समेत कई जिलों में किसान गेहूं की फसल पहले ही कटवाकर सुरक्षित रख रहे हैं। भस्म आरती के भक्तों के लिए जल्द बदलेगा प्रवेश द्वार महाकाल मंदिर में रोजाना तड़के होने वाली भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए जल्द ही गेट नंबर चार पांच और 13 को बंद कर अब भक्तों को मानसरोवर से प्रवेश मिलने लगेगा। वहीं वीआईपी श्रद्धालु गेट नंबर एक से प्रवेश कर पाएंगे। यह व्यवस्था एक दो दिन में शुरू कर दी जाएगी।