Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Mar-2023

उत्तराखण्ड विधानसभा के प्रथम सत्र 2023 के तीसरे दिन बुद्धवार को प्रदेश के पर्यटन सिंचाई लोक निर्माण पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को लोक पर्व फूलदेई की बधाई देते हुए एक ऐसे ऐप का तोहफा देने की घोषणा की है जिससे अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ उस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्यवाही के विषय में चित्र सहित जानकारी भी उपलब्ध हो सकेगी। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया। गैरसैण के भराड़ीसैंण विधानसभा में यह पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट समावेशी विकास और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में युवाओं महिलाओं किसानों व्यापारियों श्रमिक और नौकरी-पेशा लोगों के लिए खास प्रावधान किए गए हैं थराली मुख्य बाजार में भारतीय जनता पार्टी मण्डल थराली द्वारा प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने पर धन्यवाद रैली निकाली भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक थराली से बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली तक मुख्य बाजार में नारेबाजी कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया भाजपा मण्डल अध्यक्ष थराली नन्दू बहुगुणा ने कहा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के हित में नकल विरोधी कानून लागू किया हैंजिससे भविष्य में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। देहरादून के एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के बाहर इंटर्नशिप की मांग कर रहे एमबीबीएस छात्रों के प्रदर्शन के दूसरे दिन उन पर हुए हमले का चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है पुलिस की मिलीभगत के चलते आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हुए थे हालांकि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुकदमा दर्ज करने कर कार्रवाई की बात कही है लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे एमबीबीएस के छात्रों पर हुए हमले के विरोध में अब उत्तराखंड बेरोजगार संघ उतर गया है खबर उत्तरकाशी से है जहां श्री देव सुमन विश्व विद्यालय से संमबन्धता प्रमाण पत्र न मिलने के कारण रामचन्द्र उनियाल पीजी कॉलेज के बीच एड संकाय के छात्र पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं छात्रों का कहना है कि साल 2020 से बीएड संकाय सम्बन्धता पत्र मिलने के कारण उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है साथ ही इसके कारण समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पा रही जिसके कारण उन्हें आन्दोलन करना पड़ रहा है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उनका आन्दोलन एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी