राजधानी देहरादून के राजभवन में अगले 3 दिनों तक चलने वाले बसंतोत्सव कार्यक्रम का राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। जिसमे प्रदेश के 13 जनपदों से उद्यान विभाग की तरफ से लगभग 150 सौ से ज्यादा अलग अलग प्रजाति के पुष्पों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान कहा की बसंत ऋतु प्रगति का प्रतीक है सीएम ने कहा कि यह ऋतु मां सरस्वती की स्मृति करने की ऋतु है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजभवन में बसंत उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जबकि राज्य सरकार द्वारा उद्यान के क्षेत्र में और पुष्प बृद्धि के क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य के 700 से ज्यादा ग्रुप इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर में एन एच 73 पर एक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर दूसरा पेट्रोल पंप पूरी तरह से तैयार हो चुका है पर विडम्बना यह देखिए कि हाईवे पर अतिक्रमण कर बनने वाले इस पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नज़र नही गई पास में ही मौजूद पेट्रोल पंप के मैनेजर धर्मवीर ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि उनकी बराबर में बनने वाला पैट्रोल पम्प पूरी तरह से अवैध है क्योंकि बायलॉज के अनुरूप कम से कम एक किलोमीटर की दूरी पर दूसरा पैट्रोल पम्प बनाया जाना चाहिए गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने राजधानी देहरादून के कनक चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस महिला मोर्चा में कांग्रेस भवन से रैली निकालकर कनक चौक तक प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ सरकार का पुतला फूंका कांग्रेस नेत्री आशा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की वजह से आम लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। होली रंगों का त्योहार है। लेकिन रासायनिक रंगों से होने वाले नुकसान के कारण अब हर्बल रंगों की मांग लगातर बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए डोईवाला की महिलाएं हर्बल गुलाल बनाने का कार्य कर रही है। महिलाओं को उम्मीद है कि इस बार पिछेल वर्ष की तुलना में होली पर हर्बल गुलाल अधिक बिकेगा डोईवाला के काहनरवाला में नई आशा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 11 महिलाएं इस कार्य में लगी है ओर यह महिलाएं गुलाब जल चंदन सब्जियों आदि से यह गुलाल तैयार कर रही है। जो देखने मे तो आकर्षक है ही और इससे त्वचा को भी कोई नुक्सान नही होता रूडकी में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के भरतपुर के घाटमिका में जुनैद व नासिर की निर्मम पिटाई के बाद हत्या कर दी गई थी। लेकिन आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो पाई राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये तथा आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। तथा सीबीआई जांच की मांग उठाई है। भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है जिसके बाद भाजपा मंडल मसूरी में खुशी की लहर है भाजपा मंडल मसूरी ने त्रिपुरा में भाजपा की जीत के उपलक्ष में मसूरी भगत सिंह चौक पर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के साथ आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया है